छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन

महासमुंद में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है, जिसमें 120 लोगों ने हिस्सा लिया है.

District level marathon race organized in Mahasamund
महासमुंद में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन

By

Published : Feb 11, 2020, 3:05 PM IST

महासमुंद: जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. यह मैराथन दौड़ सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई. इस दौड़ में 120 लोगों ने हिस्सा लिया है, जिसमें 90 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल हैं.

महासमुंद में जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन

यह दौड़ पुरुषों के लिए 20 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 10 किलोमीटर की थी, पुरुषों की दौड़ बरौंधा चौक से शुरू होकर कोसरंगी तख्त पर खत्म हुई. वहीं महिला रनर्स ने बरौंधा चौक से खट्टी मोड़ तक 10 किलोमीटर की दौड़ को तय की. इस दौड़ में महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत की. इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुनील चंद्रवंशी भी मौजूद रहे.

जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन
मैराथन में जिन बच्चों का चयन हुआ है. अब वह जिले से राज्य के लिए जाएंगे. मैराथन में प्रथम स्थान कौशल्या ध्रुव, दूसरा स्थान रितु बरिहा, तीसरा स्थान नेहा ध्रुव और चौथा स्थान ईश्वरी ठाकुर ने प्राप्त किया है. वहीं पुरुष में पहला स्थान मानक राम ध्रुव, दूसरा स्थान सुरेश कुमार ध्रुव और तीसरा स्थान त्रिलोचन भोई ने हासिल की है.

पढ़े: सिकल सेल बीमारी से लड़ने के लिए सरकार का पायलट प्रोजेक्ट

बता दें कि पूरे जिले से 40 रनर राज्य स्तरीय मैराथन में शामिल होंगे. इस मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाले युवक-युवतियों को 5 हजार द्वितीय स्थान पाने वालों को 2500 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 नकद राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details