महासमुंद: 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू (Paddy procurement in mahasamund) हो गई है. महासमुंद के धान उपार्जन केंद्रों में सुबह से ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा तराजू बाट और फड़ की पूजा की गई. पूजा के बाद समर्थन मूल्य में धान खरीदी की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया. महासमुंद जिले को इस बार 8 लाख 69 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य मिला है. जिले में 75 प्रतिशत धान की कटाई नहीं होने से कुछ केंद्रों में टोकन कटना शुरु नहीं हो पाया है. हर साल पड़ोसी राज्य ओडिशा से छत्तीसगढ़ में अवैध धान परिवहन रोकने के लिए भी पुलिस अलर्ट हो गई है. Dhan kharidi tihar 2022
जिले को 8 लाख 69 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य: पूरे जिले मे 1 लाख 57 हजार 472 किसान पंजीकृत हैं. धान खरीदने के लिए महासमुंद जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 130 समितियों के 152 धान उपार्जन केंद्र बनाये हैं. जिसमें से 22 धान उपार्जन केंद्र संवेदनशील हैं. महासमुंद जिले को इस बार 8 लाख 69 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य मिला हुआ है. उम्मीद जताया जा रहा है कि 15 नवंबर के बाद धान खरीदी मे तेजी आएगी.