महासमुन्द: यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता के लिए डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी और सीमा ठाकुर ने यातायात नियमों का पालन करने वालों को सम्मानित किया. उन्होंने हेलमेट पहनने वाले लोगों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने वाले हरेंद्र कुमार, दीपक, लक्ष्मी दत्त, पवन का डिप्टी कलेक्टर ने स्वागत किया.
ट्रैफिक नियम का पालन करने वालों का डिप्टी कलेक्टर ने किया सम्मान - Deputy Collector of Mahasamund
महासमुन्द की डिप्टी कलेक्टर ने ट्रैफिक नियम का पालन करने वालों का सम्मान किया है. इसमें वे लोग शामिल थे जो हेलमेट लगाकर आवाजाही कर रहे थे.
ट्रैफिक नियम का पालन करने वालों का डिप्टी कलेक्टर ने किया सम्मान
पढ़ें : महासमुंद: CSPDCL के नए कार्यालय का शुभारंभ
वहीं जो चालक बिना हेलमेट के ड्राइविंग करते पाए गए उन्हें नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई. डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि जान है तो जहान है. उन्होंने अपने और अपने परिवार की खुशी के लिए हेलमेट पहनने का संदेश दिया. जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ी वजह बाइक चालकों का हेलमेट नहीं पहनना है. उन्होंने इसके लिए लोगों को जागरुक करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.