महासमुंद : छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ के बैनर तले जिला रोजगार सहायक ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस धरने में पूरे जिले के सभी ब्लॉक के रोजगार सहायक शामिल हुए. साथ ही कर्मचारियों ने रोजगार सहायक को सहायक सचिव का दर्जा दिए जाने की मांग की.
कर्माचारियों का कहना है कि वे सरकारी योजना के अंतर्गत सभी कार्य करते हैं. चाहे वह मनरेगा का काम हो या फिर कोई और काम. लेकिन उन कामों का न तो उन्हे वेतन मिलता है, न ही सम्मान मिल रहा है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि सरकार में आने के बाद वह रोजगार सहायकों का नियमितीकरण और वेतनमान का निर्धारण करेंगे. लेकिन आज तक नहीं हुआ. 2 साल पूरे होने के बाद भी सरकार ने रोजगार सहायकों पर ध्यान नहीं दिया. रोजगार सहायकों को का कहना है कि पहले चरण में धरना देकर रैली निकाली गई है. इसके बाद महासमुंद कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.