छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खेत पर काम कर रहा था किसान, तभी सामने से आया हाथी और ले ली जान

हाथी ने किसान को देखते ही उसपर हमला बोल दिया. हाथी के कुचलने से किसान की मौके पर मौत हो गई.

file photo

By

Published : Oct 12, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 8:29 PM IST

महासमुंद: प्रदेश के वनांचल वाले इलाकों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुकराडीह गांव के एक किसान को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

बता दें कि किसान अपने खेत में काम रहा था तभी अचानक हाथी वहां आ गया. हाथी को देखकर किसान ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन, वो ऐसा न कर सका.

हाथी ने ले ली किसान की जान

हाथी ने किसान को देखते ही उसपर हमला बोल दिया. हाथी के कुचलने से किसान की मौके पर मौत हो गई. मृतक किसान का नाम सान्तनु सतनामी बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 65 साल थी.

पढ़ें : स्मृति ईरानी के खिलाफ राजद्रोह का मामला, पूर्व पीएम मनमोहन के खिलाफ की थी टिप्पणी

बता दें कि पास के खेत में काम कर रहे दूसरे ग्रामीणों ने हाथी को किसान की ओर आते देख लिया था और वो उसे आवाज दे रहे थे, लेकिन कम सुनाई देने की वजह से किसान साथियों की आवाज नहीं सुन सका.

स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details