छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मदर्स डे पर इस मासूम ने देखा अपनी मां का कत्ल

पलारी ब्लॉक के खरतोरा गांव में 6 दिन पहले पति ने अपनी सोई हुई पत्नी का कत्ल कर दिया. बेटी ने आंखों के सामने अपनी मां की हत्या देखी थी.

मासूम बच्ची

By

Published : May 16, 2019, 8:18 PM IST

Updated : May 16, 2019, 10:17 PM IST

महासमुंद: पिछले रविवार यानी कि 12 मई को एक तरफ जहां सभी मदर्स डे मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी बदनसीब बेटी थी जिसने अपनी आंखों के सामने अपनी मां की हत्या देखी. पलारी ब्लॉक के खरतोरा गांव में 6 दिन पहले पति ने अपनी सोई हुई पत्नी को हमेशा के लिए सुला दिया.

स्टोरी पैकेज.

मृतक को शराब की लत थी और इसीलिए दंपति में अक्सर विवाद होता था. जिस दिन ये घटना घटी बड़ी बेटी घर पर नहीं थी, लेकिन छोटी बेटी ने वो खूनी मंजर अपनी आंखों से देखा.

डर की वजह से छिप गई बेटी
जब पति, पत्नी पर वार कर रहा था तब मां ने अपनी बेटी को वहां से चले जाने को कहा. 4 साल की बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की और पिता के हाथ पर काटा. मृतक ने इसी बीच मासूम का गला दबाने की कोशिश की, जिसे देखकर मां ने बेटी से वहां से चले जाने को कहा. बच्ची को रास्ता नहीं सूझा तो वो डर के मारे पलंग के नीचे छिप गई.

बड़ी बेटी पहले से थी मामा के घर
बच्ची ने बताया कि पिता, मां पर हथियार से वार करता रहा और बेटी सब देखती रही. जैसे ही वो दूसरे कमरे में गया तो बच्ची निकलकर पड़ोस में नानी के घर पहुंची और सिसकते हुए सारी घटना बताई. मृतक की 2 बेटियां हैं. एक पहले से ही मामा के घर थी अब दूसरी मासूम भी घटना के बाद मामा के गांव आई है. बच्चियां इतनी डरी सहमी हैं कि वे अपने गांव वापस कभी नहीं जाना चाहती.

अपने साथ रखेंगे मामा और मामी
मामा का कहना है कि अब हम बच्चियों को वहां कभी नहीं भेजेंगे क्योंकि वह बहुत सहमी हुई हैं. मामा कहते हैं कि वे मासूमों को अपने पास रखेंगे. वे कहते हैं कि छोटी सी खेती-बाड़ी है, जिसमें वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बच्चियों का गुजारा कर लेंगे.

वहीं मामी का कहना है कि पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. लड़ाई का कारण उसका शक और शराब थी, जिसके कारण उसकी ननद इस दुनिया में नहीं रही.

शक और गुस्से ने जहां एक तरफ परिवार को बर्बाद कर दिया, वहीं दूसरी तरफ इस बच्ची को वो डरावनी यादें दी है, जिससे निकलने में उसे काफी वक्त लगेगा.

Last Updated : May 16, 2019, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details