छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनरेगा पर भ्रष्टाचार की मार, जिसने नहीं किया काम उसे मिला भुगतान

महासमुंद में मनरेगा में लाखों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 29, 2019, 3:08 PM IST

महासमुंद: विकासखंड के ग्राम लखनपुर में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. लखनपुर में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण के काम में लगे मजदूरों के पेमेंट में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है.

मनरेगा में भ्रष्टाचार


मजदूरी का किया आधा भुगतान
बता दें कि तालाब गहरीकरण के लिए 9 लाख 98 हजार रुपये की स्वीकृति मिली थी गांव के ही 300 मजदूरों ने काम भी शुरू किया था. मजदूरों के भुगतान के लिए पांच लाख रुपये का फंड भी आया, लेकिन जब मजदूरों के भुगतान की बात आई तो रोजगार सहायक और सचिव ने आधा भुगतान कर दिया.


फर्जी मस्टररोल भरकर निकाली रकम
जिन लोगों ने काम किया ही नहीं किया उनके नाम पर फर्जी मस्टररोल भरकर रकम निकाल की गई. ऑनलाइन मास्टर रोल से मिलान पर खुलासा हुआ कि, 'गांव के कोटवार, रसोईया के नाम के साथ लगभग दो दर्जन लोगों के नाम फर्जी मस्टररोल भरकर पैसा निकाल लिया गया.


'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
मामले की जानकारी मिलने के बाद गांववाले इकट्ठा होकर जनपद सीईओ के पास आए और शिकायत करने के साथ ही इंसाफ की गुहार लगाई. ग्रामीण रोजगार सहायक और सचिव पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं जनपद सीईओ का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और उसमें दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details