छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: बुधवार रात पहुंची कोरोना वैक्सीन की 5,490 डोज - महासमुंद पहुंचा कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप महासमुंद पहुंच गई है. जिले को पहली खेप में 5,490 डोज मिले हैं. बुधवार रात 9 बजे कोरोना वैक्सीन महासमुंद पहुंचा.

corona vaccine reached mahasamund
महासमुंद पहुंचा कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jan 14, 2021, 12:29 PM IST

महासमुंद: बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप जिला मुख्यालय महासमुंद पहुंची. जिले को पहली खेप में 5,490 डोज मिले हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी अरविंद गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन के डोज को कोल्ड स्टोरेज में 2 से 8 डिग्री टेम्प्रेचर पर सुरक्षित रखा गया है. सभी कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में की गई.

जनवरी महीने की 16 तारीख से जिले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा. प्रथम चरण में जिला अस्पताल महासमुंद सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली और पिथौरा में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले टीका लगाया जाएगा.

कोरोना टीकाकरण को लेकर कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली थी. बैठक में टीकाकरण के लिए जरूरी कार्ययोजना तैयार की गई. लगभग 9 हजार के करीब स्वास्थ्यकर्मियों सहित मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रथम चरण में चिन्हांकन किया गया है. धीरे-धीरे पूरे जिले में टीकाकरण अभियान का विस्तार किया जाएगा.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: पूजा-पाठ के साथ हुआ 'जिंदगी के टीके' का स्वागत, मिली VIP सुरक्षा

रात 9 बजे पहुंची कोरोना वैक्सीन

करीब 10 महीने के इंतजार के बाद बुधवार को दिल्ली से चली कोरोना वैक्सीन की पहले खेप छत्तीसगढ़ पहुंची. प्रदेश को पहली खेप में 3.23 लाख वैक्सीन मिली है. अलग-अलग जिलों के वैक्सीन मैनेजर टीका लेने पहुंच गए थे. महासमुंद से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी किशोर पटेल और होम गार्ड समरूराम बघेल वैक्सीन लेने गए थे. रात में लगभग 9 बजे वैक्सीन लेकर महासमुंद पहुंचे.

कोरोना वैक्सीन का किया स्वागत

सीएमएचओ कार्यालय में स्वास्थ्य चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन लेकर पहुंची टीम का स्वागत किया. पहले दिन टीकाकरण वाले कर्मियों का चयन कर लिया गया है. एक दिन पहले उन्हें मोबाइल से सूचित कर वैक्सीन लगाने बुलाया जाएगा.

पढ़ें: कोरोना काल में अस्पतालों में कितनी बढ़ी है सुविधाएं ?



इन जिलों को मिलेगी इतनी वैक्सीन-

लिस्ट में दोनों डोज का जिक्र है, जिसका 50 फीसदी यानी एक डोज आज भेजा जाएगा.

जिला कुल वैक्सीन
सुकमा 5,130
सूरजपुर 11,760
सरगुजा 13,820
जिला कुल टीका
कोरिया 9,220
महासमुंद 10,970
मुंगेली 5,630
नारायणपुर 3,350
रायगढ़ 20,360
रायपुर 37,390
राजनांदगांव 17,180
जिला कुल वैक्सीन
बालोद 7, 670
बलौदा बाजार 10,560
बलरामपुर 8, 250
बस्तर 11,080
बेमेतरा 6, 660
बीजापुर 4,440
बिलासपुर 22,950
दंतेवाड़ा 7,230
धमतरी 6,800
जिला कुल टीका
दुर्ग 20,510
गरियाबंद 7,880
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 4,230
जांजगीर-चांपा 12,720
जशपुर 15,390
कांकेर 11,470
कवर्धा 8,780
कोंडागांव 7,500
कोरबा 13,590

ABOUT THE AUTHOR

...view details