महासमुंद: बुधवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप जिला मुख्यालय महासमुंद पहुंची. जिले को पहली खेप में 5,490 डोज मिले हैं. जिला टीकाकरण अधिकारी अरविंद गुप्ता ने बताया कि वैक्सीन के डोज को कोल्ड स्टोरेज में 2 से 8 डिग्री टेम्प्रेचर पर सुरक्षित रखा गया है. सभी कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में की गई.
जनवरी महीने की 16 तारीख से जिले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा. प्रथम चरण में जिला अस्पताल महासमुंद सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली और पिथौरा में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले टीका लगाया जाएगा.
कोरोना टीकाकरण को लेकर कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक ली थी. बैठक में टीकाकरण के लिए जरूरी कार्ययोजना तैयार की गई. लगभग 9 हजार के करीब स्वास्थ्यकर्मियों सहित मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रथम चरण में चिन्हांकन किया गया है. धीरे-धीरे पूरे जिले में टीकाकरण अभियान का विस्तार किया जाएगा.
पढ़ें: छत्तीसगढ़: पूजा-पाठ के साथ हुआ 'जिंदगी के टीके' का स्वागत, मिली VIP सुरक्षा
रात 9 बजे पहुंची कोरोना वैक्सीन
करीब 10 महीने के इंतजार के बाद बुधवार को दिल्ली से चली कोरोना वैक्सीन की पहले खेप छत्तीसगढ़ पहुंची. प्रदेश को पहली खेप में 3.23 लाख वैक्सीन मिली है. अलग-अलग जिलों के वैक्सीन मैनेजर टीका लेने पहुंच गए थे. महासमुंद से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी किशोर पटेल और होम गार्ड समरूराम बघेल वैक्सीन लेने गए थे. रात में लगभग 9 बजे वैक्सीन लेकर महासमुंद पहुंचे.