महासमुंदः जिले में कोरोना के बढ़ते केस ने प्रशासन की चिंता बढा दी है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू किया है. इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर महासमुंद की सीमा पर भी सघन चेकिंग की जा रही है. प्रशासन ने जिले में 12 चेक पोस्ट बनाये हैं. महासमुंद का बार्डर ओडिशा से लगा हुआ है जो सरायपाली और बसना को जोड़ता है. इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. तापमान ज्यादा होने पर कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है.
कोरोना का डर
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने पर्यटन स्थलों में प्रवेश पर रोक लगा दिया है. साथ ही जिले में सभी प्रकार के धार्मिक त्यौहार, समाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, खेलकूद, मेला जैसे कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दिया गया है. वहीं प्रशासन का आदेश है कि विवाह, अंत्येष्टि, दशगात्र में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं.
दूसरे राज्यों से आने पर इन नियमों को करना होगा पालन