छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में कम हुई कोरोना की पॉजिटिविटी दर - महासमुंद न्यूज

महासमुंद में कोरोना की पाॅजीटिविटी दर कम हो गई है. कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. पाॅजीटिविटी दर पहले 30 प्रतिशत के आसपास थी, लेकिन अब घटकर 20.87 प्रतिशत हो गई है.

Corona positivity rate decreased in Mahasamund
महासमुंद में कम हुई कोरोना की पॉजिटिविटी दर

By

Published : May 13, 2021, 10:47 PM IST

महासमुंद: कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. दूसरी लहर में कोरोना ने अप्रैल महीने में कहर बरपाया, लेकिन मई महीने में धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार में कम होती नजर आ रही है. आंकड़ों में यह बदलाव अब साफ नजर आने लगा है. अप्रैल महीने में कोरोना की पाॅजीटिविटी दर 30 प्रतिशत के आसपास थी. वहीं अब घटकर 20.87 प्रतिशत हो गई है.

लॉकडाउन का असर दिखा

छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को जिले की स्थिति देखते हुए लॉकडाउन लगाने और लागू करवाने की छूट दी थी. जिसके बाद अप्रैल महीने में ही लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लागू हो गया था. जिसका असर मई महीने में देखने को मिल रहा है. 1 मई से लेकर 11 मई तक कुल 23885 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें 4986 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. कोरोना की दोनों लहरों को मिला कर अब तक 27816 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें से 23388 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. जिले में वर्तमान में 4139 कोरोना के एक्टिव केस हैं. अभी तक 289 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. जिले की रिकवरी रेट भी 83 प्रतिशत है.

कोरोना काल में दिन-रात सेवा दे रही नर्सों से बात करते-करते रो पड़े सीएम भूपेश बघेल

कोरोना के इलाज के लिए जिले में शासकीय और निजी मिलाकर 21 अस्पतालों मे 912 बेड है. जिनमें से 291 ऑक्सीजन युक्त बेड और 489 बिना ऑक्सीजन के बेड हैं. 37 एचडीयू बेड और 69 आईसीयू बेड के अलावा 26 वेंटीलेटर बेड उपलब्ध हैं.

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट

महासमुंद के जिला अस्पताल में 176 जम्बो सिलेंडर क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है. जिसमें से 90 जम्बो सिलेंडर की वर्तमान में खपत है. ऑक्सीजन प्लांट राज्य सरकार के सीजीएमएससी मद बनकर तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details