महासमुंद : जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी (corona cases in mahasamund) है. सरायपाली के ग्राम छिंदपाली में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में 250 छात्र पढ़ते (Corona explosion in Mahasamund Navodaya Vidyalaya) हैं. जिसमें 56 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे क्षेत्र और पालकों में डर का माहौल बना हुआ है. एक अगस्त को छात्रों के स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टरों की टीम नवोदय विद्यालय आई थी. इसी दौरान 32 छात्रों में कोरोना के लक्षण मिले.
महासमुंद के नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट 56 बच्चे संक्रमित कितने बच्चे हैं संक्रमित :यदि आंकड़ों की बात करे तो 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच के अब तक कुल 56 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. एक छात्र अस्थमा का मरीज भी है. उसे भी कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रायपुर रेफर किया है. स्वास्थ्य विभाग के तीन डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से कोरोना संक्रमित हुए छात्रों की देखभाल कर रही (corona news chhattisgarh) है.
क्या है प्रबंधन का कहना :पूरे मामले पर नवोदय विद्यालय (corona cases in saraipali ) के प्राचार्य प्रशांत राहटे और डॉक्टर योगेश बरिहा का कहना है कि विद्यालय के एक हिस्से में स्थित कुछ कमरों को कोविड सेंटर के रूप में इस्तेमाल करते हुए बच्चों को सुरक्षित और सुविधाओं के साथ अलग रखा गया है. वहीं बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने दूसरे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर वापस भेजने के निर्देश जारी किए हैं.
नवोदय विद्यालय कंटेनमेंट जोन : नवोदय विद्यालय को कंटेनमेंट जोन (Saraipali Navodaya Vidyalaya Containment Zone) घोषित किया गया है. स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नवोदय विद्यालय स्कूल प्रबंधन जरूरी कदम उठा रहे हैं. बीएमओ का कहना है कि ''बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टरी चेकअप किया गया है. जिसमें यह मामला सामने आया है. बच्चों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं.''