महासमुंद:शहर में अबतक कोरोना से आशिंक रूप से राहत मिल रही है. जिले में कोरोना सामुदायिक सघन सर्वे अभियान का परिणाम आने लगा है. इसे देखते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने स्थानीय लोगों को फिर एक बार सतर्क करते हुए कोविड-19 संक्रमण की चेन तोड़ने की दिशा में सहयोग करने की अपील की है. CMHO डाॅ. आर के परदल ने बताया कि इन दिनों कोरोना संक्रमण की महामारी पीक पर आने की ओर दिख रही है. महामारी के संबंध में फैली भ्रांतियों के चलते कई लोगों ने लक्षण होने के बाद भी समय पर जांच नहीं कराई और उनकी बीमारी बढ़ गई.
इसके लिए जिले के सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 12 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है. जिसे बढ़ाकर अब 15 अक्टूबर तक कर दिया गया है. जहां मितानिन कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों के घर-घर तक पहुंच रहे हैं. जिले में 5 अक्टूबर से शुरू हुए कोरोना सघन सर्वे अभियान में पहले दिन से लेकर अबतक कुल 2 लाख 29 हजार 937 घरों में दस्तक दी है.