छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: कर्ज से परेशान युवक ने रची खुद की लूट की साजिश - लूट की वारदात

पिथौरा पुलिस ने लूट के एक मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने पीड़ित समेत उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित प्रमोद सेंगर ने कर्ज से परेशान होकर खुद ही लूट की झूठी साजिश रची थी.

कर्ज से परेशान युवक ने रची लूट की साजिश

By

Published : May 9, 2019, 10:04 AM IST

महासमुंद: पिथौरा पुलिस ने लूट के एक मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने पीड़ित समेत उसके 3 साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि पीड़ित प्रमोद सेंगर ने कर्ज से परेशान होकर खुद ही लूट की झूठी साजिश रची थी.

कर्ज से परेशान युवक ने रची लूट की साजिश

प्रमोद सेंगर ने पिथौरा थाने में एक मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि महामसुंद की ओर जाते समय उसके साथ लूट की घटना हुई है. कुछ आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिये और उसका बैग लेकर फरार हो गया. मामले में पुलिस को पीड़ित के बयान पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने प्रार्थी से रात भर पूछताछ की, जिसमें पीड़ित खुद अपने बयानों में फंस गया और खुद ही प्लागिंन कर घटना को अंजाम देने की बात कबूल ली. आरोपी ने बताया की वह कर्ज से परेशान था और छुटकारा पाने के लिए यह साजिश रची थी.

ऐसे दिया घटना को अंजाम
आरोपी तय दिन रकम बैग में लेकर महासमुंद की ओर अपनी बाइक से निकला था. तय जगह पर पहुंचकर उसने अपने 3 साथियों को फोन किया. जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच ब्लेड से बैग काट कर प्रमोद के कपड़े फाड़ दिये और बैग लेकर फरार हो गए. आरोपियों ने डुमरपाली जंगल में एक पत्थर के नीचे बैग को छुपा दिया था.

साथियों को दिए 2 हजार रुपये
मुख्य आरोपी प्रमोद सेंगर ने बताया कि उसने इस वारदात में मदद के लिए अपने 3 साथियों को 2 -2 हजार रुपए दिए थे. प्रमोद ने उन्हें बैग को जला देने को कहा था. लेकिन डर से वे लोग उसे जला नहीं पाए और पत्थर के नीचे छुपा कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों से 2 मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल और 73 हजार रुपए कैश बरामद किये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details