महासमुंद:छत्तीसगढ़ के दो बहुचर्चित मामले में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम आने बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार और नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाला मामले में शिवशंकर भट्ट के बयान ने राजनीतिक सियासत में खलबली मचा दी है.
कांग्रेसियों ने फूंका अजीत जोगी और रमन सिंह का पुतला, पुलिस के साथ झूमाझटकी - पुलिस से कांग्रेसियों की झूमाझटकी
अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार और नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाला मामले में शिवशंकर भट्ट के बयान के बाद कांग्रेसियों ने अजीत जोगी और रमन सिंह का पुतला दहन किया.
इस नये खुलासे में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और रमन सिंह का नाम सामने आया है, जिसके बाद से कांग्रेस ने प्रदेशभर में दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों का पुतला दहन कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को महासमुंद में भी कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन के सामने दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों का पुतला दहन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस में झूमाझटकी
पुतला दहन के दौरान बीच बचाव करने पहुंची पुलिस से कांग्रेसियों की झूमाझटकी भी देखने को मिली. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारी लोग जो लोकतंत्र को प्रभावित करते हैं. उन्हे प्रदेश क्या देश में रहने का कोई स्थान नहीं, जितने भी घोटाले में ये लोग संलिप्त है. उसे कांग्रेस उजागर करती रहेगी और लोगों को उनके बारे में बताते रहेगी.