महासमुंद: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिशा-निर्देश पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर जमकर नारेबाजी की. धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी शामिल हुए. उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार गरीब जनता को कोरोना संकट के बीच आर्थिक संकट में भी डाल रही है.
कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह हर दिन पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि कर रही है, इससे आम जनजीवन पर खासा असर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ेगी, तो ट्रांसपोर्टिंग का भी रेट बढ़ेगा. कोविड-19 की महामारी के समय में इस तरह मूल्यों की वृद्धि आम आदमी के लिए घातक है. मंहगाई के कारण गरीब तबके के लोगों पर बुरा असर पड़ेगा. केंद्र सरकार को इस पर अंकुश लगाना चाहिए.
30 से 4 जुलाई तक ब्लॉक स्तरीय धरना-प्रदर्शन की तैयारी