महासमुंद:छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रदेश के 90 विधानसभाओं में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है. रविवार को महामसुंद जिले के तीन विधानसभा महासमुंद, खल्लारी और सरायपाली में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद थे. दीपक बैज भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दीपक बैज ने टिकट दावेदारी सहित प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कई जानकारियां दी.
कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज:प्रदेश कांग्रेस लगातार संकल्प शिविर के माध्यम से लोगों के बीच जा रही है. सभी 90 विधानसभाओं में इस संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आज महासमुंद में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी प्रमुख नेताओं ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया है. ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्रमुख पूंजी कहा है. साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है.