महासमुंदः नगर पालिका महासमुंद में अध्यक्ष पद का फैसला सोमवार 6 जनवरी को होगा. वहीं कांग्रेस की एक पार्षद कुमारी बाई देवार बीजेपी में प्रवेश करने की बात सामने आई थी, लेकिन 24 घंटे के भीतर महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर के ऑफिस पहुंचकर इन बातों को पूरी तरह खारिज कर दी हैं.
महासमुंदः पार्षद ने 24 घंटे के अंदर खारिज की बीजेपी में शामिल होने की बात - Congress councilor returns in Mahasamund
महासमुंद नगर पालिका में वार्ड नंबर 4 की कांग्रेस पार्षद कुमारी बाई देवार ने बीजेपी पर जबरदस्ती पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया है.
कुमारीबाई ने बीजेपी में जबरदस्ती शामिल करने की बात कही है. उन्होंने महासमुंद के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता विमल चोपड़ा पर जबरदस्ती रायपुर ले जाने की बात कही, जिसके बाद उन्हें बीजेपी की विजय प्रत्याशी बताकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मिलाया गया. साथ ही गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उनका फोटो भी लिया गया था ,जिसे बाद में मीडिया द्वारा दिखाकर बीजेपी में शामिल होने की बात कही गई थी.
उन्होंने बताया कि रायपुर ले जाने दौरान कार के ड्राइवर ने उनका मोबाइल ले लिया था और स्विच ऑफ कर दिया था, जो अब तक स्विच ऑफ है. इस मामले पर महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि यह बीजेपी के दोहरे चरित्र को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस तरह पूरे प्रदेश में पार्षदों को बरगलाने का काम कर रही है.