महासमुंद: धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार को मिले केंद्र के पत्र और निर्देश का प्रदेश कांग्रेस जगह-जगह विरोध कर रही हैं. इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
महासमुंद: कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का फूंका पुतला - state congress protesting against central government
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
यह आरोप लगा रही कांग्रेस
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से कह दिया है कि यदि धान का बोनस दिया, तो केंद्र सरकार प्रदेश का चावल केंद्रीय पूल में नहीं लेगी.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने कहा कि, केंद्र सरकार किसानों की पीड़ा को समझाना नहीं चाहती है इसलिए राज्य सरकार ने जो 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का फैसला लिया है. उसमें सहयोग करने के बजाय सरकार ने अपने हाथ खींच लिए हैं.
Last Updated : Nov 8, 2019, 11:46 PM IST