महासमुंद:महासमुंद नगर पालिका में कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष पद के लिए लाये अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद आज अध्यक्ष पद के लिए फिर मतदान (Voting for President of Mahasamund Municipality) हुआ. मतदान आज सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें कांग्रेस से राशि महिलांग और भाजपा से प्रकाश चंद्राकार चुनावी मैदान में थे. नगर पालिका के सभागार में आयोजित मतदान में दोपहर 2:00 बजे तक परिणाम आ गया. जिसमें कांग्रेस के राशि महिलांग को 19 मत मिले, तो भाजपा के पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकार को 11 मत मिले. परिणाम आने के बाद राशि महिलांग को नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित होने पर निर्वाचन अधिकारी ने जीत (Congress captured mahasamund municipality) का प्रमाण पत्र दिया.
महासमुंद नगर पालिका में कांग्रेस ने किया कब्जा, राशि महिलांग अध्यक्ष निर्वाचित - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
महासमुंद नगर पालिका में कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष पद के लिए लाये अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. पारित होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ, जिसमें कांग्रेस की प्रत्याशी राशि महिलांग ने 9 वोट से भाजपा के प्रकाश चंद्राकार को हराकर अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress captured mahasamund municipality) जीत लिया है.
"यह प्रदेश के मुखिया की जीत है":जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष राशि महिलांग ने कहा "भूपेश बघेल की विकास की नीति की जीत हुई है. कुशल रणनीति के कारण आज 27 साल बाद कांग्रेस को एक बार फिर नगर सरकार की जिम्मेदारी मिली है. हमारी प्राथमिकता शहर के मूलभूत सुविधाओं और शहर को विकास की गति पर लेकर जाना है. जिले के विधायक व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने इस जीत का श्रेय देते हुए कहा "यह प्रदेश के मुखिया की जीत है, जीतााने वाले सभी मतदाताओं का धन्यवाद.
यह भी पढ़ें:महासमुंद नगरपालिका में बीजेपी को लगा बड़ा झटका
महासमुंद नगर पालिका में कैसे हुआ तख्तापलट:महासमुंद नगर पालिका में भाजपा के प्रकाश चंद्राकर का कब्जा था. लेकिन अपने दुर्व्यवहार और पालिका के नियमों को दरकिनार करने जैसे आरोप लगाते हुए पार्षदों ने कलेक्टर से अविश्वास प्रस्ताव की मांग की थी. जिस पर 4 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर को कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था. नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कांग्रेस से राशि महिलांग को प्रत्याशी चयन कर मैदान में उतारा. अविश्वास प्रस्ताव हार चुके प्रकाश चंद्राकर ने फिर अपनी दावेदारी पेश की. फिर से इन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह 9 मतों से कांग्रेस की राशि महिलांग की विजयी हुई है. महासमुंद नगर पालिका पर कांग्रेस का कब्जा हो गया है. जीत के बाद कांग्रेस के खेमे में खुशी देखी जा रही है.