महासमुंद: लोकसभा से टिकट फाइनल होते ही कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत राजिम के राजीवलोचन मंदिर में पूजा अर्चना करके की. इस दौरान राजिम विधायक अमितेश शुक्ल भी उनके साथ नजर आए.
धनेंद्र साहू ने कहा- उनका किसी प्रत्याशी से नहीं, सीधे भाजपा से है मुकाबला - धनेंद्र साहू
लोकसभा में टिकिट फाइनल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू ने राजिम के राजीवलोचन मंदिर में पूजा अर्चना करके चुनाव प्रचार की शुरुआत की
पूजा से पहले उन्होंने राजिम के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. श्यामाचरण शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की जीत ही उनका लक्ष्य है और यही कारण है कि चुनाव लड़ने से मना करने के बाद भी पार्टी के निर्देश पर वे चुनाव लड़ने को तैयार हुए हैं.
5 साल की विफलता चुनावी मुद्दा
चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की 5 साल की विफलताओं को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बताया. वहीं उनके प्रतिद्धंवी के बारे में पूछने पर कहा कि प्रतिद्धंदी कोई भी हो उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. मेरा मुकाबला किसी प्रतिद्धंदी से नहीं सीधा भाजपा सरकार से है.