महासमुंद: हमर पुलिस हमर संग थीम के साथ महासमुंद पुलिस रविवार को अंचल के पलसीपानी गांव पहुंची. सामुदायिक पुलिसिंग और नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. गांववालों को जरूरत के सामान देने के साथ ही युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए खेल प्रतियोगिता भी कराई. बच्चों को किताबें बांटकर शिक्षा हासिल करने पर जोर दिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास के साथ ही सहयोग को बढ़ाना है.
नक्सलियों का साथ न देने की अपील भी की: नक्सली अक्सर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए युवाओं का इस्तेमाल करते हैं. पिछले एक दशक में हालात बदले हैं. छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाके नक्सल मुक्त हो चुके हैं. पलसीपानी गांव में गांव के लोगों से सीधा संवाद कर पुलिस ने सरकार की योजानाओं की जानकारी दी. वहीं युवाओं के लिए कबड्डी, कुर्सी दौड़ जैसी स्पर्धा कराई. मैच के विजेता खिलाड़ियों का बाकायदा सम्मानित भी किया. इसके साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों ने लोगों से नक्सलियों का साथ न देने की अपील की.