महासमुंद:एक शिक्षक डोमन सिंह ठाकुर जो एक गांव के स्कूल में बच्चों को पढ़ाते थे. अब उस गांव का ही नहीं बल्कि जिले का कलेक्टर बन गए हैं. कलेक्टर बनने के बाद डोमन सिंह ठाकुर उसी गांव में अपने अतीत को याद करने पहुंचे थे. जहां पहुंच वे लोगों और अपने छात्रों से मिले. इस दौरान कलेक्टर ने गांव वालों के साथ अपनी खुशियां सझा की. कलेक्टर को अपने बीच पाकर गांव वाले भी काफी गदगद दिखे.
बताते हैं, 35 साल पहले 1987 में महासमुंद के वर्तमान कलेक्टर डोमन सिंह ठाकुर पिथौरा ब्लॉक के कौहाकूड़ा से लगे सरायपाली गांव में पढ़ाते थे. गुरुवार को कलेक्टर डोमन सिंह उसी गांव में चौपाल लगाने पहुंचे थे. हालांकि किसी को ये पता नहीं था कि इस गांव में जो कलेक्टर चौपाल कार्यक्रम आये हैं, वो कभी इसी गांव के स्कूल में शिक्षक भी रह चुके हैं.