छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में कंपकपाती ठंड, पालिका ने सड़कों पर की अलाव की व्यवस्था

महासमुंद में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. शाम ढलते ही लोग आग सेंकते नजर आने लगते हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका ने राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था की है.

cold outbreaks in mahasamund
महासमुंद में कंपकपाती ठंड

By

Published : Dec 24, 2020, 2:09 PM IST

महासमुंद:छत्तीसगढ़ में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिले में भी ठंड से लोगों का बुरा हाल है. महासमुंद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शीतलहर और कोहरे के कारण लोग परेशान हैं. सुबह-शाम शीतलहर और धुंध होने के कारण विजिबिलिटी न के बराबर हो गई है. लगातार बढ़ रही ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

बढ़ती ठंड को देखते हुए नगरपालिका की ओर से सभी विकासखंडों में अलाव की व्यवस्था की गई है. बारिश के बाद बढ़ी हुई ठंड के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें जरूरी काम है, बस वही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी फुटपाथ पर सो रहे लोगों को हो रही है. जिसे देखते हुए रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, आवास विहीन लोगों के लिए रैन बसेरे में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: Reality Check: खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वालों पर सर्दी का सितम, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

जगह-जगह अलाव की व्यवस्था

बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक ली थी. बैठक में उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. जिले में बीते चार-पांच दिनों से सुबह-शाम सर्दी का अहसास होने लगा है. इसका असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ रहा है. ठंड बढ़ने की वजह से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. नगरपालिका की ओर से बस स्टैंड, नेहरू चौक, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन समेत सरायपाली के चिन्हांकित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 27°C 9°C
बिलासपुर 27°C 10°C
दुर्ग 27°C 10°C
अंबिकापुर 23°C 8°C
कोरबा 27°C 11°C
बस्तर 27°C 9°C
रायगढ़ 26°C 10°C
बलौदाबाजार 27°C 11°C
राजनांदगांव 27°C 11°C
जशपुर 23°C 8°C
धमतरी 27°C 10°C
महासमुंद 27°C 11°C

ABOUT THE AUTHOR

...view details