महासमुंद:छत्तीसगढ़ में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिले में भी ठंड से लोगों का बुरा हाल है. महासमुंद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शीतलहर और कोहरे के कारण लोग परेशान हैं. सुबह-शाम शीतलहर और धुंध होने के कारण विजिबिलिटी न के बराबर हो गई है. लगातार बढ़ रही ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
बढ़ती ठंड को देखते हुए नगरपालिका की ओर से सभी विकासखंडों में अलाव की व्यवस्था की गई है. बारिश के बाद बढ़ी हुई ठंड के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें जरूरी काम है, बस वही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी फुटपाथ पर सो रहे लोगों को हो रही है. जिसे देखते हुए रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूरों, आवास विहीन लोगों के लिए रैन बसेरे में ठहरने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें: Reality Check: खुले आसमान के नीचे रात गुजारने वालों पर सर्दी का सितम, प्रशासन नहीं ले रहा सुध