छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संविधान के अनुरूप है छत्तीसगढ़ में 82 प्रतिशत आरक्षण : सीएम भूपेश

27 प्रतिशत आरक्षण मिलने के बाद लोगों ने गुरुवार को महासमुंद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

By

Published : Aug 29, 2019, 9:09 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 10:59 AM IST

सीएम भूपेश

महासमुंद: छत्तीसगढ़ में पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के बाद राज्य के कैबिनिट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद पहुंचे. यहां पर लोगों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ सीएम का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे महासमुंद

सीएम अपने निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे बाद कार्यक्रम में पहुंचे. इसके बाद भी लोगों ने हेलीपैड से लेकर मंच तक उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. यहां पर उन्हें कई जगह दूध, धान और सब्जी आदि से तौला गया. सीएम ने पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ में 82% आरक्षण देने को संविधान के अनुरूप बताया.

पढ़े - गणपति के स्वागत को सजा बाजार, मिलिए मूर्तिकारों से और जानिए इस बार क्या है खास

मुख्यमंत्री ने सभास्थल में शासकीय स्टॉलों के निरीक्षण के बाद 61 करोड़ 97 लाख रुपयों के विकास कार्यों का लोकार्पण और 22 करोड़ 72 लाख रुपए के 14 कार्यों का शिलान्यास किया. नेशनल हाईवे के किनारे मवेशियों के चलते होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए सबसे पहले नेशनल हाईवे के किनारे बसे गांवों में गौठान बनाने की घोषणा की.

Last Updated : Aug 29, 2019, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details