महासमुंद: सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को एक कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खातों में 2055.60 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. जिसे लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया. इस संदेश में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए उनकी सराहना की.यह समारोह राजीव गांधी की जयंती पर हुआ. जिसे सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर सीएम ने महासमुंद में 704 करोड़ रुपये के 224 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 50 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने नव गठित 13 राजस्व अनुविभाग और 18 तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ भी किया
दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि की ट्रांसफर: राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दूसरी किस्त के रूप में करीब दो हजार करोड़ से ज्यादा की राशि सीएम ने ट्रांसफर की. जो इस प्रकार है.
- राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1,810 करोड़ रुपये
- राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 168.63 करोड़ रुपये
- राजीव युवा मितान क्लबों को 66.21 करोड़ रुपये
- गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों को 9.65 करोड़ रुपये
सोनिया गांधी ने की सीएम भूपेश बघेल की तारीफ: इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि"बघेल सरकार ने समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार करके राजीव गांधी के सपनों को साकार किया है, जो राजीव गांधी को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है. देश में गरीबी से निपटने के लिए कृषि में प्रगति जरूरी है और छत्तीसगढ़ सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं. जिससे राज्य के कई लाख किसानों की वित्तीय स्थिति में लगातार सुधार हुआ है.उनके जीवन में आशा की किरण और उनके परिवारों में खुशी है. मुझे खुशी है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सरकारी सब्सिडी के अलावा, छत्तीसगढ़ के किसानों के उत्थान के लिए कई निर्णय लिए गए हैं, जो एक उदाहरण हैं"
बघेल सरकार अच्छा काम कर रही: सोनिया गांधी ने बघेल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि" राज्य सरकार के फैसलों से रिकॉर्ड उत्पादन हुआ और किसानों की आय में वृद्धि हुई. जबकि खेतिहर मजदूरों के लिए राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सार्थक कदम उठाए गए.राजीव जी कहते थे कि भारत एक प्राचीन देश है लेकिन एक युवा राष्ट्र है."