छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'ये पांच साल तो ट्रेलर था, फिल्म तो अब बनेगी' - धनेन्द्र साहू

महासमुंद सीट को बीजेपी नेता चुन्नीलाल साहू ने ध्वस्त कर अपना विजय पताका लहराया है. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता धनेन्द्र साहू को पछाड़ कर एक बड़ी जीत हासिल की है. इस वक्त चुन्नीलाल साहू ने कहा कि 'मोदी जी के पांच साल तो ट्रेलर थे, फिल्म तो अब बनेगी, काम तो अब होगा.'

'किसानों को दूंगा प्राथमिकता'

By

Published : May 26, 2019, 1:26 PM IST

महासमुंद: कभी कांग्रेस के गढ़ रहे महासमुंद सीट को बीजेपी नेता चुन्नीलाल साहू ने ध्वस्त कर अपना विजय पताका लहराया है. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता धनेन्द्र साहू को पछाड़ कर एक बड़ी जीत हासिल की है. इस जीत पर उन्होंने ETV भारत से बातचीत की और विकास का वादा किया.

'किसानों को दूंगा प्राथमिकता

'किसानों को दूंगा प्राथमिकता'
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के बाद महासमुंद लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि, 'मैं अपने लोकसभा क्षेत्र में सबसे पहले किसानों को प्राथमिकता दूंगा और यह मेरे लिए सौभाग्य कि बात है कि मैं महासमुंद से सांसद के रूप में खड़ा हूं'.

'मोदी के 5 साल ट्रेलर'
इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं अपने जिले के विकास के साथ लोकसभा का भी विकास करना चाहूंगा, बेरोजगारी और उद्योगों को लेकर ऊपर के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकर एक अच्छा प्लान तैयार कर यहां पर काम करेंगे. इससे प्रदेश और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा. किसानों का विकास होगा, बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. वहीं चुन्नीलाल साहू ने कहा कि 'मोदी जी के पांच साल तो ट्रेलर थे, फिल्म तो अब बनेगी, काम तो अब होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details