महासमुंद: प्रेम और शांति का प्रतीक क्रिसमस के त्योहार को धूमधाम से मनाया गया. मसीही समाज के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ त्योहार को मनाया . सभी ने घरों में आकर्षक सजावट की है. समाज के लोगों ने गिरजाघरों को बहुत ही आकर्षक और सुदंर ढंग से सजाया. महासमुंद के लोकप्रिय सेंट पीटर्स चर्च को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया . चर्च में प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित बेहद सुंदर और आकर्षक झांकियां भी बनाई गई है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए चर्च में लोगों ने प्रशासन की गाइडलाइन का पालन भी किया. चर्च आने वाले लोगों ने मास्क पहनने के साथ ही समाजिक दूरी का पालन किया. प्रभु यीशु की आराधना से पहले पूरे चर्च को सैनिटाइज किया गया. प्रभु यीशु की आराधना के बाद प्रमुख वक्ता प्रो.आलोक गुप्ता ने यीशु के जीवन पर प्रकाश डाला. यीशु के दिखाए हुए मार्ग में चलने के लिए लोगों का जागरूक किया. क्रिसमस के मौके पर युवा और बच्चे काफी उत्साहित नजर आए.