छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरोप गलत हुए तो करूंगा मानहानि : रामसेवक पैकरा - पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा पर चिटफंड कंपनी के खिलाफ अपराध

पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने अपने उपर लगे चिटफंड कंपनी के आरोपों को निराधार बताया है.

रामसेवक पैकरा, पूर्व गृह मंत्री

By

Published : Jul 23, 2019, 9:30 PM IST

महासमुंद:पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने अपने ऊपर लगे चिटफंड कंपनी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कराकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है.

चिटफंड मामले में बोले पैकरा- 'आरोप लगत हुए तो करूंगा मानहानि'
उन्होंने बताया कि, 'सरकार में रहते हमने छत्तीसगढ़ निवेशकों के हित को ध्यान में रखकर चिटफंड कंपनी के विरोध में कानून बनाया था, ताकि निवेशकों को लाभ मिल सके. वहीं कुछ निवेशक और एजेंट मिलकर हमारी छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं.

नहीं जानता किसने लगाया आरोप
उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि, 'मैं जांच के लिए तैयार हूं, मैंने कोई गलत काम नहीं किया'. उनका कहना है कि, 'जिसने आरोप लगाया, उसे वे नहीं जानते और यह जांच का विषय है'.

पढ़ें- गड़बड़ी मिली तो किसी को नहीं बख्शेंगे: टीएस सिंहदेव

आरोप गलत तो करूंगा मानहानि
इसके साथ उन्होंने कहा कि 'अगर जांच में सत्यता पाई गई तो उन पर कार्रवाई जरूर करें. लेकिन अगर उनपर लगाए गए आरोप गलत हुए तो वो हाईकोर्ट में मानहानि का दावा पेश करेंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details