महासमुंद:छत्तीसगढ़सरकार ने 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति की है, जिन्हें सीएम हाउस में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. भूपेश सरकार ने महासमुंद जिले को 2 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया है, जबकि बाकि दो विधायकों को दूसरे प्रभार सौंपे गए हैं.
खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव और महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को संसदीय सचिव नियुक्त किया गया है. इससे महासमुंद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लोगों में उत्साह का माहौल है.
संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर अमित जोगी ने कसा भूपेश बघेल सरकार पर तंज
महासमुंद के 2 विधायकों को दूसरे पद दिए गए हैं, जिसमें सरायपाली विधायक किस्मत लाल नन्द को अनुसूचित जाति बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है. बसना विधायक देवेंद्र सिंह बहादुर को वन विकास निगम में अध्यक्ष बनाया गया है. संसदीय सचिव के नाम की घोषणा होने के बाद खल्लारी विधायक और महासमुंद विधायक के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. इसके साथ ही विधायकों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
सूरजपुर: संसदीय सचिव बनकर पहली बार पहुंचे विधायक, कार्यकर्ताओं ने जमकर किया स्वागत