महासमुंद : सरायपाली विधानसभा में बीजेपी ने सरला कोसरिया और कांग्रेस ने चातुरी नंद को मैदान में उतारा है. मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो 205033 मतदाता मौजूद हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 102364 हैं. वहीं 102669 महिला मतदाता यहां मतदान करके अपना नेता चुनते हैं. 2023 में मतदान प्रतिशत 81.71 है.इस सीट पर जेसीसीजे ने किस्मत लाल नंद को उम्मीदवार बनाया है.जिसके कारण मुकाबला रोचक हो गया था. किस्मत लाल नंद का टिकट इस बार कांग्रेस ने काटा था.जिसके कारण उन्होंने दूसरी पार्टी ज्वाइन की थी.
Saraipali Chhattisgarh Election Result 2023: सरायपाली विधानसभा चुनाव रिजल्ट,कांग्रेस की चातुरी नंद आगे - सरला कोसरिया
LIVE Saraipali, Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates: सरायपाली में इस बार रोचक मुकाबला है. बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही जेसीसीजे उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 3, 2023, 8:25 AM IST
|Updated : Dec 3, 2023, 5:50 PM IST
हार जीत का फैक्टर :इस इलाके में गाड़ा समुदाय के लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं.क्षेत्र में अघरिया और कोलता समुदाय की भी अधिकता है.यहां पर 24 फीसदी एसटी, 11 फीसदी एससी, 18 फीसदी अघरिया और 16 फीसदी वोटर कोलता समाज के हैं. इसके अलावा सामान्य और अल्पसंख्यक वोटर 2 फीसदी हैं.
साल 2018 के चुनाव परिणाम : महासमुंद जिले मे डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त होकर साल 2018 में किस्मत लाल नंद ने विधायक के लिए चुनाव लड़ा. पहले ही चुनाव में किस्मत लाल नंद ने बीजेपी के प्रत्याशी श्याम तांडी को रिकॉर्ड मतों से हराया. 2018 चुनाव में किस्मत लाल नन्द को 1 लाख 302 मत मिले थे. जबकि बीजेपी के श्याम तांडी को 48 हजार 14 मतों से ही संतोष करते हुए हार स्वीकारनी पड़ी थी.