महासमुंद: केंद्र सरकार के युवा कल्याण और खेल मंत्रालय ने 'खेलो इंडिया' योजना के तहत महासमुंद में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे अब महासमुंद के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि खेल जगत में छत्तीसगढ़ को एक और पायदान आगे बढ़ने का मौका मिला है. महासमुंद में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण के लिए 6.60 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है.
सीएम बघेल ने जानकारी देते हुए कहा कि 'खेलबो-जीतबो-गढ़बो' नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार होने लगी है. अंबिकापुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल के लिए 4.50 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है. छत्तीसगढ़ राज्य में खेल अधोसंरचनाओं के विकास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है. भारत सरकार के युवा कल्याण और खेल मंत्रालय ने अंबिकापुर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल के निर्माण और महासमुन्द में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये दोनों प्रस्ताव छत्तीसगढ़ सरकार के खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय द्वारा भारत सरकार को भेजे गए थे.
सिरपुर: पुरातत्व विभाग के आश्वासन पर मजदूरों ने खत्म की हड़ताल