छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद सुसाइड केस: नेशनल प्लेयर थी भूमिका, बेटियों को याद कर ग्रामीणों की आंखे हो जाती हैं नम - महासमुंद सुसाइड मामला

महासमुंद के शंकर नगर में ट्रेन से कटकर पर मां और 5 बेटियों की मौत हो गई (Mahasamund suicide case). पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है. मां और बेटियों ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया ? इसका जवाब नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है बुधवार देर रात महिला का उसके पति से विवाद हुआ था. वहीं होनहार बेटियों को खोकर पूरा गांव गमगीन है.

Mahasamund suicide case
महासमुंद सुसाइड केस

By

Published : Jun 13, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 7:48 PM IST

महासमुंद: 10 जून की सुबह, जिसे महासमुंद के लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे. शंकर नगर इमलीभाठा के रेल्वे ट्रेक पर एक मां और पांच होनहार बेटियों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली (Mahasamund suicide case). इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. आखिर सामूहिक आत्महत्या के पीछे की वजह क्या थी ? मां और उसकी पांच बेटियों ने अपनी जीवन लीला खत्म करने कि क्यों सोचीं ? मां और बेटियां इस दुनिया से रुखसत तो हो गई, लेकिन इसके साथ कई सवाल छोड़ गईं. हालांकि बेचमा निवासी साहू परिवार की बेटियों के आत्महत्या पर महासमुंद सिटी कोतवाली ने शराबी पिता केजऊराम साहू पर केस दर्ज कर उसे रिमांड पर जेल भेज दिया है.

महासमुंद सुसाइड केस

आत्महत्या की वजह जानने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. पड़ताल के दौरान यह भी बात सामने आ रही है कि बेटियों को यह कह कर प्रताड़ित किया जाता रहा कि तुम बेटी हो, बेटी पराया धन होती है, बेटे ही कुल का चिराग है. मां को भी यह कह कर प्रताड़ित किया जाता रहा कि तुमने बेटा पैदा नहीं किया. एक शराबी बाप जिसने अपनी बेटियों का हुनर नहीं देखा. बेटियां बैडमिंटन में चैंपियन थी. पड़ोसी जिन्हें देख कर कहा करते थे कि साहू परिवार की बेटियों जैसी बेटी सभी को मिले. घर के आगंन और गांव के गलियों में हंसती खिलखिलाती ये पांच बेटियां अपने मुहल्ले की रौनक थी. जिनके जाने के बाद से पड़ोसियों के आंसू नहीं थम रहे हैं.

महासमुंद में ट्रेन से कटकर मां और 5 बेटियों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

नेशनल प्लेयर थी भूमिका

महासमुंद शहर से लगा ग्राम बेमचा जहां केजऊराम साहू, उसकी पत्नी उमा साहू और पांच बेटियां निवास करते थे. बड़ी बेटी अन्नपूर्णा साहू 18 साल जो 12 कक्षा की छात्रा थी, यशोदा साहू 16 साल, तीसरी बेटी भूमि साहू 15, कुमकुम साहू 13 साल और सबसे छोटी बेटी तुसली साहू थी, जो पांचवीं क्लास में पढ़ रही थी. भूमिका साहू नेशनल लेवल बैडमिंटन प्लेयर थी. जिसे याद कर उनके साथी खिलाड़ी गमगीन है. उनके दोस्तों ने पिछले तीन दिन ने ठीक से खाना तक नहीं खाया है. मां-बेटियों की मौत पर स्थानीय साहू समाज के अध्यक्ष का कहना है कि कुछ तो ऐसा हुआ होगा जिसकी वजह से वह अवसाद में चले गये. उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. हम सब हैरान हैं, परेशान है, दुखी हैं.

कांग्रेस सरकार में परिवार के परिवार कर रहे आत्महत्या: धरमलाल कौशिक

सीएम ने दिए जांच के आदेश

मां और पांच बेटियों के मौत के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. घटना के बाद से राजनीतिक दल के नेता लगाकार मृतकों के परिवार से मिल रहे हैं. मां-बेटियों के मौत के सहारे बीजेपी छत्तीसगढ़ सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jun 13, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details