महासमुंद: मवेशी और सूअर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसान फसल की लगातार हो रही बर्बादी को लेकर परेशान हैं. इसे लेकर किसानों ने बैठक भी की है. किसानों की बैठक मंगलवार को स्थानीय कुर्मीपारा रंगमंच के पास हुई. बैठक में कृषकों ने पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता पंकज साहू को आमंत्रित कर अपनी परेशानी से अवगत कराया.
किसानों ने कहा कि सूअरों के उत्पात की वजह से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. मवेशी और सूअर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसानों को भारी घाटा पहुंच रहा है. कई छोटे किसानों की तो पूरी फसल ही नष्ट हो गई है. पंकज साहू ने बताया कि इन इलाकों में सूअरों की परेशानी कई सालों से है. सूअर यहां खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें:पंडरिया के किसानों को मिलेगा रबी फसल का मुआवजा, हितग्राहियों की सूची जारी
किसानों ने बंदूक के उपयोग की मांगी अनुमति
बैठक के दौरान किसानों ने ठाना है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा. किसान और घाटा नहीं सह सकते हैं. फसल सुरक्षा अनुज्ञप्ति भी कई किसानों के पास है. अनुज्ञप्ति के अनुसार फसल की सुरक्षा के लिए बंदूक का उपयोग करने की अनुमति के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बंदूक के उपयोग करने की अनुमति मांगी जाएगी. ताकि फसल को नुकसान पहुंचाने वाले मवेशी और सूअरों पर इसका उपयोग किया जा सके.
पढ़ें:रायपुर शहर से कोरोना के 75 फीसदी मामले, ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण महज 25 फीसदी
प्रशासन को पत्र
इलाके के किसानों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को परेशानी से कई बार अवगत कराया है. बैठक में किसानों ने निर्णय लिया कि जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद को नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूअरों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखेंगे. इस मामले में अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे.