छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Brutality with girl child in Mahasamund: बच्ची के साथ हैवानियत, जलती लकड़ी मुंह में डाली, तीन गिरफ्तार - बागबाहरा थाना

महासमुंद के आश्रम में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत हुई है. यहां के तीन सेवादारों ने मासूम बच्ची के मुंह में जलती हुई लकड़ी डाल दी.जिससे उसकी हालत गंभीर बनीं हुई है. मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Brutality with girl child in Mahasamund
बच्ची के साथ हैवानियत तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 2, 2023, 4:39 PM IST

महासमुंद : जिले के आश्रम में एक नाबालिग बच्ची क्रूरता की शिकार हो गई है.बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. आपको बता दें कि महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के जय गुरुदेव मानस आश्रम मे भोग लगाने को लेकर हुए विवाद में आश्रम के सेवादारों ने एक नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट की है. बच्ची के मुंह में जलती हुई लकड़ी डाली गई जिससे उसका चेहरा जल गया. साथ ही साथ सेवादारों ने बच्ची की डंडे और जूतों से पिटाई भी की.इस घटना के बाद परिजनों ने बच्ची को आरंग के अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसका इलाज जारी है.

किसने की मामले की शिकायत : इस मामले की शिकायत पीड़िता के भाई ने बागबाहरा थाने में की है. पुलिस ने इस दिल दहला देने वाले में तीन आरोपियों को पकड़ा. जिन लोगों पर बच्ची के साथ क्रूरता करने का आरोप लगा है उनके नाम नरेश पटेल, भोजराम साहू, राकेश दीवान हैं. इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है. पीड़िता के भाई मनीष सिन्हा ने पुलिस को बताया कि ''उसकी छोटी बहन जय गुरुदेव मानस आश्रम पतेरापाली तीन दिन पहले आई थी. यहां पर उसके साथ मारपीट की गई है.''

ये भी पढ़ें-महासमुंद में गुरु शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाले तीन शिक्षक गिरफ्तार

बच्ची को आई गंभीर चोट :जिस बच्ची के साथ हैवानियत हुई उसके भाई ने अपनी बहन की हालत बताई.जिसे सुनने के बाद किसी का भी कलेजा कांप उठेगा.बच्ची के शरीर में कई जगह चोट लगी है. वहीं इस पूरी घटना की निंदा करते हुए समाज प्रमुख ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले मे पुलिस का कहना है कि ''आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.''घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम लड़की का बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंची. फिलहाल बच्ची की जान बच गई है.लेकिन डॉक्टरों की माने तो बच्ची की हालत गंभीर बनीं हुई है. आगे वो जैसे रिकवर करेगी वैसे वैसे उससे पूछताछ की जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details