महासमुंद : जिले में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षाकर्मी की नौकरी कर रहे भाई-बहन को पिथौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
महासमुंद : फर्जी सर्टिफिकेट देकर शिक्षाकर्मी बने भाई-बहन, पुलिस ने किया गिरफ्तार - mahasamund updated news
फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षाकर्मी की नौकरी पाने वाले भाई-बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल, ग्राम अर्जुनी के रहने वाले डालेश्वर पटेल ने दो माह पहले पिथौरा थाने में लिखित शिकायत की थी कि राकेश सिन्हा और रजनी सिन्हा फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र लगाकर 2005 से शिक्षाकर्मी की नौकरी कर रहे हैं.
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने जांच की, जिसमें खुलासा हुआ कि दोनों ने बहरेपन का विकलांगता प्रमाण पत्र लगाया गया है, उसमें जिस तारीख में शिविर का प्रमाण पत्र बनना बताया गया है उस तारीख को किसी भी शिविर का आयोजन नहीं किया गया था. खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों शिक्षाकर्मियों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर धारा 420 के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.