महासमुंद: श्रम विभाग (Labour Department) में दलालों का जाल फैला हुआ है. यही वजह है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पा रही है. दलाल फर्जीवाड़ा करके शासन-प्रशासन को चूना लगा रहे हैं. पिथौरा विकासखंड के जम्हर में दलालों के एक गिरोह ने सरकारी योजना का फायदा (government scheme benefits) लेने के लिए एक जीवित महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र (fake death certificate) श्रम विभाग में जमा कर दिया. जब मृत्यु प्रणाम पत्र का सत्यापन किया गया तब जाकर खुलासा हुआ कि जिस महिला का मृत्यु प्रणाम पत्र बना है वह जीवित है.
मृत्यु के बाद मिलने वाले 30 हजार रुपये की सहायता राशि (Relief fund) लेने के लिए दलालों ने जम्हर गांव की रहने वाली अमरिका ठाकुर को मृत बता दिया. अमरिका का श्रम विभाग में मजदूर के रुप में पंजीयन है. साल 2017 में अमरिका की मां सुकवारा ठाकुर की मृत्यु हो गई. श्रम विभाग में पंजीयन होने से दुर्घटना होने या मृत्यु होने पर अंत्योष्टि अनुग्रह सहायता योजना के तहत मृतक के परिजनों को 30 हजार रुपये की मदद दी जाती है. इस योजना का लाभ दिलाने के लिए दलालों ने अमरिका से संपर्क किया. उनसे सारे दस्तावेज लेकर राशि दिलाने की बात कही.