महासमुंद: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर छत्तीसगढ़ में BJP और कांग्रेस आमने-सामने है. यहां आरोप-प्रत्यारोप दौर चल पड़ा है. एक ओर महासमुंद लोकसभा से BJP सांसद चुन्नीलाल साहू ने राज्य सरकार पर प्रवासी मजदूरों के झूठे आंकड़े देने का आरोप लगाया है, तो वहीं कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने चुन्नीलाल साहू को असफल सांसद बता दिया है.
BJP की ओर से सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है. जिसके कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ यहां की गरीब जनता को नही मिल पा रहा है. सांसद चुन्नीलाल साहू ने आरोप लगाए हैं कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आंकड़े छुपाये हैं, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता का घाटा हो रहा है. उनका कहना है कि उनके पास पहुंचे आकड़ों के अनुसार उन्होंने लोकसभा को जानकारी भेजी थी, जिसमें महासमुंद लोकसभा में मात्र 722 मजदूरों का छत्तीसगढ़ से प्रवास बताया गया है, लेकिन हकीकत में 60 हजार से ज्यादा प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किए जाने का आंकड़ा है.
पढ़ें:CM भूपेश ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' की तारीख आगे बढ़ाने की मांग