महासमुंद: मोदी सरकार के दूसरे कार्याकाल का एक साल पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री की ओर से लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने जन-जागरण अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में गुरुवार को लोकसभा स्तर पर महासमुंद के भाजपा कार्यालय में ऑनलाइन वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया.
महासमुंद में BJP की वर्चुअल रैली इस रैली में महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने लोकसभा क्षेत्र में आने वाले तीनों जिलों ( महासमुंद ,गरियाबंद,धमतरी ) के लगभग एक हजार कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल के दौरान लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है.
पढ़े: छत्तीसगढ़ में BJP की वर्चुअल रैली आज, सरकार की उपलब्धियां और जनमानस को संदेश देना है थीम
इस दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू ने प्रधानमंत्री की ओर से लिए गए निर्णय अनुच्छेद 370 का हटना , नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 , तीन तलाक ,राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त , करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित , ब्रू-रियांग समझौता , भारत में कोविड -19 से होने वाली मृत्युदर दुनिया में सबसे कम होना , आरोग्य सेतु ऐप लांच , भारत 120 देशों को हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा की सप्लाई करना आदि निर्णय को बताते हुए उसे जन-जन तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से की है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चलाया जा रहा अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां बताने के लिए भाजपा छत्तीसगढ़ में रोजाना तीन वर्चुअल सभाएं कर रही है. इसी कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि भाजपा पूरे प्रदेश में वर्चुअल रैली के जरिए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल रही है. बता दें कि, BJP ने 14 जून से वर्चुअल रैली की शुरुआत की थी, जो 18 जून तक चलेगी. रैली के जरिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचा रही है. इसके साथ ही इस रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वर्चुल रैली में नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.