महासमुंद: शहर के बीटीआई रोड के किनारे कई दशकों से 46 परिवार रहते आए हैं. इन्हें राज्य शासन के नियम के मुताबिक एसडीएम ने 7 करोड़ रुपए चुकाने का नोटिस दिया है. इन लोगों को 22 मई तक दावा-आपत्ति करना था. सहमति पत्र नहीं देने की सूरत में इन परिवारों को 26 मई तक कब्जा हटाने का नोटिस भी जारी किया गया है. जिसके विरोध में बुधवार को सांसद चुन्नीलाल साहू और पूर्व विधायक विमल चोपड़ा सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपने-अपने घरों के सामने कांग्रेस का घोषणापत्र जलाया.
पीड़ित लोगों ने इस नोटिस के खिलाफ तख्ती लेकर अपने-अपने घरों के सामने दो घंटे तक धरना भी दिया. सांसद ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने घोषणापत्र में भूमिहीन परिवारों को घर के लिए जमीन देने का वादा किया था, लेकिन यहां के लोगों को अब बेघर किया जा रहा है.
पीड़ितों ने इच्छामृत्यु की मांग की