छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: मतगणना से पहले स्ट्रांग रूम के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का पहरा

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था से असंतुष्ट बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दिया है.

strong room news 2019 mahasamund
स्ट्रांग रूम महासमुंद

By

Published : Dec 23, 2019, 1:20 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 1:45 PM IST

महासमुंद:निकाय चुनाव में मतदान के बाद मतदान पेटियां को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ कृषि उपज मंडी पिटियाझर में रखा गया. इस सुरक्षा व्यवस्था से कहीं ना कहीं बीजेपी प्रत्याशी संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं, इसलिए उन्होंने तय किया है कि जब तक मतगणना नहीं हो जाती तब तक इन मत पेटियों की सुरक्षा वो करेंगे.

स्ट्रांग रूम के बाहर बीजेपी का पहरा

इस फैसले की वजह से चार लोग तीन पाली में दिन रात वहां पहरा दे रहे हैं. उनका कहना है कि, 'पिछले 5 वर्षों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की वजह से प्रदेश में इतना ज्यादा विकास किया है कि 30 सीटों में 25 सीटें हमारी आ रही हैं. जिससे डरकर राज्य की भूपेश सरकार कोई गड़बड़ी ना कर दे इस वजह से हम यहां पहरा दे रहे हैं.'

स्ट्रांग रूम के बाहर बीजेपी का पहरा

पढ़ें- कवर्धा: स्ट्रांग में प्रत्याशियों ने किया हंगामा, अज्ञात व्यक्ति के दाखिल होने का आरोप

बता दें कि प्रदेश में 21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुए, जिसमें मतदाताओं ने इस बार बैलेट पेपर से मतदान किया. इसके साथ ही 24 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.

Last Updated : Dec 23, 2019, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details