छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद आत्महत्या मामला: बीजेपी की जांच टीम से भड़के स्थानीय, इंसाफ दिलाने की मांग - Politics in Mahasamund suicide case

महासमुंद में 10 जून को एक महिला ने अपनी पांच बेटियों के साथ रेलवे लाइन (Railway Line) पर कटकर जान दे दी थी. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को बीजेपी जांच टीम ने इस मामले में बेमचा गांव पहुंचकर जांच की है.

bjp investigation
बीजेपी की जांच टीम से भड़के स्थानीय

By

Published : Jun 12, 2021, 10:40 PM IST

महासमुंदः 6 लोगों की आत्महत्या केस में सियासत तेज हो गई है. इस मामले में बीजेपी की जांच टीम ने महासमुंद के बेमचा का दौरा किया. इस जांच टीम में सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक शिवरत्न शर्मा,देवजी पटेल, रुपकुमारी चौधरी, विमल चोपड़ा और पूनम चंद्राकर मौजूद थे. सभी नेताओं ने यहां पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद बीजेपी की जांच टीम ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी ने इस मामले में सरकार पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

महासमुंद आत्महत्या मामला

10 जून को एक महिला ने अपनी पांच बेटियों के साथ रेलवे लाइन पर कटकर जान दे दी थी. आस-पास के लोगों के मुताबिक महिला आए दिन पति के शराब पीने और कलह से परेशान रहती थी. इसी वजह से उसने यह घातक कदम उठाया.

महासमुंद में आत्महत्या पर सियासत, शराबबंदी के मुद्दे पर महासमुंद में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

ग्रामीण इंसाफ की कर रहे मांग

उधर बीजेपी जांच टीम की तरफ से इस मुद्दे में शराब पर फोकस करने पर कुछ ग्रामीण भड़क गए, और बीजेपी नेताओं को इस मामले में मृतकों को इंसाफ दिलाने की मांग करने लगे. उसके बाद बीजेपी की जांच टीम ने ग्रामीणों से लंबी बात की. जांच टीम ने बताया कि अभी तक शराब और प्रताड़ना की बात सामने आ रही है. पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए. बीजेपी नेताओं ने इस केस में स्थानीय लोगों से बात करने की भी बात कही है. उसके बाद टीम जांच रिपोर्ट सौंपेगी. कुल मिलाकर इस आत्महत्या केस में अब सियासत हावी है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details