छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: बीजेपी ने CAA समर्थन में निकाली रैली, सांसद भी हुए शामिल - Mahasamund in support of CAA

आमसभा को वक्ताओं ने संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर प्रकाश डाला साथ ही सभा में आए लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड पर अपना समर्थन लिख कर दिया. जिसे प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा.

BJP holds rally in Mahasamund in support of CAA
CAA के समर्थन में बीजेपी की रैली

By

Published : Jan 12, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 8:32 PM IST

महासमुंद: नागरिकता कानून के तहत देश में विरोध झेल रही बीजेपी ने महासमुंद में जागरुकता रैली निकाली. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोहिया चौक पर जागरूकता, आम सभा और रैली का आयोजन किया. आमसभा में क्षेत्रीय सांसद चुन्नीलाल साहू पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा और बीजेपी के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

CAA के समर्थन में बीजेपी की रैली

आमसभा को वक्ताओं ने संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर प्रकाश डाला साथ ही आम सभा में आए लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड पर अपना समर्थन लिख कर दिया. जिसे प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा.

आमसभा के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नगर में रैली निकाली. रैली नगर के प्रमुख चौक चौराहे होते हुए तहसील कार्यालय में जाकर समाप्त हुई.

आयोजन के अंत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में राज्यपाल के नाम तहसीलदार को एक समर्थन पत्र सौंपा है. नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह बिल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला है इस कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं छिनेगी.

Last Updated : Jan 12, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details