महासमुंद: नागरिकता कानून के तहत देश में विरोध झेल रही बीजेपी ने महासमुंद में जागरुकता रैली निकाली. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोहिया चौक पर जागरूकता, आम सभा और रैली का आयोजन किया. आमसभा में क्षेत्रीय सांसद चुन्नीलाल साहू पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा और बीजेपी के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
आमसभा को वक्ताओं ने संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून 2019 पर प्रकाश डाला साथ ही आम सभा में आए लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड पर अपना समर्थन लिख कर दिया. जिसे प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा.