महासमुंद: जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की गुटबाजी एक बार फिर सामने आई है. दरअसल सोमवार को महासमुंद भाजपा जिला अध्यक्ष का चयन विवादों और विरोधों के बीच संपन्न हुआ है. इस चयन में पांच दावेदारों के बीच बसना की पूर्व विधायक रूप कुमारी चौधरी का नाम जिलाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचन में तय किया गया है.
महासमुंद: भाजपा जिला अध्यक्ष का चयन विवादों के बीच हुआ संपन्न - गुटबाजी
जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष का चयन विवादों के बीच संपन्न हुआ है. इस चयन में बसना की पूर्व विधायक रूप कुमारी चौधरी का नाम जिलाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुना गया है.
पढ़े: कोरबा: पावर प्लांट में घुसा चीतल, वायरल हो रहा है वीडियो
बता दें कि सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में रायपुर से आए निर्वाचन अधिकारियों को भाजपा अध्यक्ष और चार प्रदेश प्रतिनिधियों का चयन करना था. वहीं शेष जिला पदाधिकारियों का चयन बाद में होना था. इसके बावजूद एक अध्यक्ष पद के दावेदार को जिला महामंत्री बनाए जाने पर पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा के गुट ने विवाद और विरोध प्रदर्शन किया. इस विवादस्पद चुनाव पर सभी गुट के नेताओं ने अलग-अलग बयानबाजी कर गुटबाजी को हवा दी है.