छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bike car collision in Mahasamund : कार और बाइक में टक्कर, दो भाईयों की मौत - नायाब तहसीलदार

महासमुंद में एक कार ने दो भाईयों की जान ले ली.कार नायाब तहसीलदार की बताई जा रही है. जिनकी कार से आमने सामने एक बाइक की टक्कर हुई. टक्कर से दोनों भाई दूर जा गिरे और दम तोड़ दिया.वहीं बाइक भी मौके पर ही जल गई. इस हादसे में नायाब तहसीलदार को भी चोट आई है.

Bike car collision in Mahasamund
कार औऱ बाइक में टक्कर, दो भाईयों की मौत

By

Published : Mar 9, 2023, 8:20 PM IST

महासमुंद : जिले में एक सरकारी अधिकारी की कार ने 2 भाइयों को मौत की नींद सुला दिया. कार के टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

कहां हुई घटना :झलप बागबाहरा रोड पर नरतोरा के पास शाम साढ़े चार बजे कार और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई. इससे मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल में आग लग गई और बाइक जलकर पूरी तरह जल गई.

कैसे हुई घटना :प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार झलप से बागबाहरा की ओर जा रहे थे. मोटरसाइकिल वाले पठारीमुड़ा से झलप की तरफ आ रहे थे.देखते ही देखते दोनों वाहनों में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. सरकारी वाहन कार क्रमांक CG12BE 3216 झलप के नायाब तहसीलदार चला रहे थे. कार में लर्निंग का 'L' चस्पा है. कार झलप के नायाब तहसीलदार भवानी शंकर साहू का बताई जा रही है.कार चालक को भी चोंटें आयी है.

ये भी पढ़ें-जनपद पंचायत बना अखाड़ा, अध्यक्ष के खिलाफ सभापतियों ने की शिकायत

कौन थे मृतक : मृतकों की पहचान तोपसिंग दीवान और सोनू दीवान के रूप में की गई है.दोनों आपस में चचेरे भाई हैं और ग्राम पठारीमुड़ा के रहने वाले है.आपको बता दें कि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है. पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पटेवा तहसीलदार खीरसागर नाथ बघेल पहुंचे और उन्होंने तत्काल भीड़ को नियंत्रित किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस मामला पंजीबद्ध कर आगे की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details