छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रमन सिंह को चावल लेना हो तो उन्हें भी चावल देंगे : सीएम भूपेश बघेल - cm bhupesh in mahasamund

महासमुंद लोकसभा सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो गरीबों को चावल देंगे और साथ में रमन सिंह भी चावल लेना चाहें तो उन्हें भी देंगे.

सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Mar 25, 2019, 11:53 PM IST

महासमुंद : लोकसभा चुनाव के आते ही नेताओं का दौरा बढ़ने लगा है. इसी सिलसिले में महासमुंद लोकसभा सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, भाजपा फेल है और भाजपा के मुख्यमंत्री जी भी पूरी तरह से फेल रहे हैं.

सभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, 'हम गरीबों के चावल के हक को नहीं मारेंगे. हम तो गरीबों को चावल देंगे और साथ में रमन सिंह भी चावल लेना चाहें तो उन्हें भी देंगे. हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करते'.

वीडियो

बता दें कि, 'कुछ साल पहले गरीबों को चावल देने की योजना पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शुरू की थी, इसी कारण रमन सिंह का नाम चाउर वाले बाबा पड़ गया. जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details