महासमुंद: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए कि उन्होंने एक गलत व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया था. धरमलाल कौशिक के इस बयान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निराधार बताया है.
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर मुख्यमंत्री का पलटवार, कहा: भाजपा सरकार को मांगनी चाहिए माफी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरमलाल कौशिक पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 15 साल में भी एक व्यक्ति की जाति पर फैसला नहीं कर पाई. इसके लिए भाजपा सरकार को माफी मंगनी चाहिए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरमलाल कौशिक पर पलटवार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 15 साल में भी एक व्यक्ति की जाति पर फैसला नहीं कर पाई. इसके लिए माफी तो भाजपा सरकार को मंगनी चाहिए. भाजपा सरकार लगातार एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करती रही जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ा है.
20 अगस्त को छानबीन समिति के सामने पेश हुए थे जोगी
जोगी की जाति मामले में बनी छानबीन समिति ने अजीत जोगी की जाति को निरस्त करने का फैसला सुनाया है. समिति ने कहा है कि अजीत जोगी आदिवासी नहीं हैं. जोगी का कहना है कि उन्हें इसकी विधिवत जानकारी नहीं मिली है. वे 20 अगस्त को छानबीन समिति के सामने पेश हुए थे.