छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती - भालू के हमले से कैसे बचे

महासमुंद में भालू ने एक शख्य पर अटैक कर दिया. भालू के हमले से ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका इलाज अभी जारी है.

bear attack on man in mahasamund
भालू

By

Published : Sep 12, 2020, 6:59 PM IST

महासमुंद : जिले में भालू ने एक शख्स के ऊपर हमला कर दिया, हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया है. यह घटना ग्राम भिलाईदादर की है, जहां ग्रामीण बंसीलाल मल्होत्रा सुबह-सुबह अपने खेतों की ओर गया था, तभी अचानक उसके ऊपर भालू ने हमला कर दिया. बंसीलाल ने अपने बचाव की भरपूर कोशिश की लेकिन फिर भी भालू ने बंसी लाल की एक आंख नोच डाली.

ग्रामीणों ने 112 की मदद से घायल को इलाज के लिए बागबाहरा भेजा. ग्रामीण का उपचार जारी है. वहीं वन विभाग की टीम भी हॉस्पिटल पहुंचकर घायल का हालचाल लिया. कांकेर के कोरर क्षेत्र में एक भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया था, लेकिन ने ग्रमीण ने खुद के बचाव में भालू पर हमला किया जिससे भालू की मौत हो गई.

पढ़ें :भालू ने एक शख्स पर किया हमला, बचाव में शख्स ने भालू पर किया हमला, घटना में भालू की मौत

भालू से कैसे करें बचाव

  • जंगलों में अकेले कभी न जाएं और समूह में हमेशा एक दूसरे से करीब रहें.
  • अंधेरी झाड़ी, पथरीले टीले, पहाड़ी और गुफाओं के नजदीक न जाएं.
  • सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद जंगल में लकड़ी इकठ्ठा करने न जाएं.
  • जंगली रास्तों से गुजरते वक्त आवाज करते रहें, जिससे इंसान के आवाज के डर से जानवर खुद ही दूर चले जाएं.
  • अगर आपके सामने भालू आ जाए तो शोर न मचाएं और न ही तेज भागने की कोशिश करें. भालू की तरफ मुंह करते हुए पीछे की ओर चलते रहे जबतक कि एक सुरक्षित दूरी न बन जाए.
  • भालू से सीधे आंख से आंख न मिलाए, लेकिन उसकी हरकतों पर नजर रखें. हड़बड़ी बिलकुल न करें, इससे जानवर घबरा कर हमला कर सकता है.
  • अगर आप अकेले हैं और भालू हमला कर देता है तो उससे लड़ने की कोशिश न करें और न ही भागने की कोशिश करें. अपने दोनों हाथों को कंधे के पीछे ले जाकर इस तरह फंसाएं कि आपकी दोनों कोहनी आपके माथे के सामने रहे और आपकी गर्दन आपके हाथों के बनाए सुरक्षा-कवच से ढंका रहे. साथ ही साथ अपने दोनों घुटनों को माथे के करीब ले आकर अपने आप को गेंदनुमा बना लें और एक दिशा में लेट जाएं.
  • इस बात का हमेशा ध्यान रखिये भालू आपको शिकार करने के लिए हमला नहीं करता है. वह ज़्यादा से ज़्यादा आपको नाखून मारेगा या दांत से काटेगा सिर्फ ये जांचने के लिए कि आपसे उसे खतरा तो नहीं है. इसलिए इस बात का ध्यान रखें की एक बार भालू ने हमला कर दिया तो हिलना डुलना बंद कर दें. गेंदनुमा मुद्रा में ही पड़े रहें. भालू आपको नाखूनों से वार करने के बाद खुद ही चला जाएगा.
  • इसके बाद भी तुरंत न बैठे और न ही खड़े हों, इससे आप पर फिर से हमला हो सकता है. भालू के दूर जाने के बाद ही कोई हरकत करें.
  • अगर आपको आपके आसपास भालू के होने की आशंका है तो सबसे पहले वन विभाग को सूचित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details