महासमुंद:छत्तीसगढ़ की बसना विधानसभा सीट एक सामान्य सीट है, जो महासमुंद जिले में आती है. बसना विधानसभा सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाती है. छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के पहले से ही बसना में यहां के राजा महेंद्र बहादुर सिंह कांग्रेस से विधायक रहे. जिसके बाद विधायक के रूप में उनके भतीजे देवेंद्र बहादुर सिंह यहां से विधायक हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस सीट से भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की. कांग्रेस पार्टी एक बार फिर राजपरिवार के साथ आगे बढ़ सकती है. यहां से मौजूदा विधायक देवेंद्र बहादुर को कांग्रेस दोबारा प्रत्याशी बना सकती है.
बसना विधानसभा सीट को जानिए: यहां पिछले विधानसभा चुनावों पर नजर डालें, तो 1993 में यहां वर्तमान विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह के चाचा महेंद्र बहादुर सिंह विधयक बने, जो इस रियासत के राजा भी थे. वह 1993 से 1998 तक निर्दलीय विधायक रहे. जिसके बाद 1998 में दूसरी बार कांग्रेस से विधायक बने. 2003 के चुनाव में भाजपा के त्रिविक्रम भोई ने महेंद्र बहादुर को 2 हजार से भी ज्यादा मतों से हराकर इतिहास रच दिया. 2008 के चुनाव मे कांग्रेस से महेंद्र बहादुर सिंह के भतीजे देवेंद्र बहादुर को जीत मिली. 2013 के विधानसभा चुनाव में रूप कुमारी चौधरी ने कांग्रेस के देवेंद्र बहादुर को 6 हजार 239 मतों के अंतर से हरा दिया. 2018 विधानसभा में राजघराने से देवेंद्र बहादुर सिंह फिर विधायक चुने गए.
बसना विधानसभा क्षेत्र के मतदाता: बसना विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 24 हजार 450 मतदाता है. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 113927 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 110520 है. इनमें ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 3 है.