छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: महानदी डैम में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत - महानदी डेम

समोदा महानदी डैम में हाथी के बच्चे का शव मिला है. हाथियों का झुंड पिछले 2 दिनों से डैम के आस-पास दिख रहा था. जिससे आशंका जताई जा रही है कि, हाथी के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई है.

हाथी के बच्चे का शव

By

Published : Mar 19, 2019, 10:58 AM IST

महासमुंद: जिले के समोदा महानदी डैम में हाथी के बच्चे का शव मिला है. हाथियों का झुंड पिछले 2 दिनों से डैम के आस-पास दिख रहा था. जिससे आशंका जताई जा रही है कि, हाथी के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बताया है कि, मृत हाथी के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं.

वीडियो


जिले के समोदा महानदी डैम के पास 21 जंगली हाथियों का झुंड़ देखा गया था. सभी हाथी बीते 2 दिनों से नदी के पास विचरण कर रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि, इसी दौरान छोटा हाथी पानी में गिर गया होगा. मिट्टी और दलदल के कारण वो बाहर नहीं निकल सका जिससे उसकी मौत हो गई.


बता दें, 2 दिन पहले जब हाथियों का झुंड आया था तो वन विभाग का अमला लगातार ड्रोन कैमरे से उन पर नजर रख रहा था और उन्हें आगे रवाना करने की कोशिश कर रहा था. वन मंडल अधिकारी आलोक तिवारी का कहना है कि हाथियों के पैर और सुंड से छोटे हाथी के शरीर में कुछ चोटें आई है और मिट्टी से बाहर नहीं आने के कारण उसकी मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details