छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भवन में लगाया ताला, घर में हो रहा संचालन - Anganwadi buildings in Pavni village

पवनी गांव में आंगनबाड़ी भवन होने के बाद भी आंगनबाड़ी का संचालन कार्यकर्ता अपने घर में कर रही है, कार्यकर्ता की शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से की इसके बावजूद आंगनबाड़ी भवन में ताला जड़ा हुआ है.

Anganwadi
आंगनबाड़ी भवन

By

Published : Dec 8, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Dec 8, 2019, 2:24 PM IST

बिलाईगढ़ :आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. 4 वर्ष से बना आंगनबाड़ी भवन संचालित नहीं हो रहा है. पंच और ग्रामीणों ने लोक सुराज अभियान में शिकायत की गई थी, जिसके बाद विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भवन संचालित करने के निर्देश दिए थे, इसके बावजूद आंगनबाड़ी भवन में ताला जड़ा हुआ है.

भवन में ताला

बिलाईगढ़ ब्लाक के पवनी गांव के सिटी पारा में 4 लाख 50 हजार रुपए की लागत से आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हुआ था, भवन होने बाद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने घर पर ही आंगनबाड़ी का संचालन कर रही है. जिसकी वजह से बहुत कम ही बच्चे आंगनबाड़ी पहुंच रहे हैं. वार्ड के पंच और लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी और लोक सुराज अभियान में की थी. जिसके बाद विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस भी जारी की थी. जिसके बावजूद कार्यकर्ता अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 7 आईएएस अधिकारियों को किया गया पदोन्नत

मामले में विधायक चंद्रदेव राय ने कहा कि इसे लेकर जिला के उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी. आंगनबाड़ी भवन होने के बावजूद घर में संचालन करने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है. यदि ऐसा पाया गया है तो जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 8, 2019, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details